स्तम्भ

स्तम्भ II

 $(i)$ क्यूरी

 $(A)$ $ML{T^{ - 2}}$

 $(ii)$ प्रकाश वर्ष 

 $(B)$ $M$

 $(iii)$ परावैद्युत सामथ्र्य

 $(C)$ विमाहीन

 $(iv)$ परमाणु भार

 $(D)$ $T$

 $(v)$ डेसीबल

 $(E)$ $M{L^2}{T^{ - 2}}$

 

 $(F)$ $M{T^{ - 3}}$

 

 $(G)$ ${T^{ - 1}}$

 

 $(H)$ $L$

 

 $(I)$ $ML{T^{ - 3}}{I^{ - 1}}$

 

 $(J)$ $L{T^{ - 1}}$

सही मेल का चुनाव कीजिए

  • [IIT 1992]
  • A

    $(i) G, (ii) H, (iii) C, (iv) B, (v) C$

  • B

    $(i) D, (ii) H, (iii) I, (iv) B, (v) G$

  • C

    $(i) G, (ii) H, (iii) I, (iv) B, (v) G$

  • D

    उपरोक्त में से कोई नहीं

Similar Questions

ऊष्मा या ऊर्जा का मात्रक कैलोरी है और यह लगभग $4.2\, J$ के बराबर है, जहां $1\, J =1\, kg\, m ^{2} s ^{-2}$ मान लीजिए कि हम मात्रकों की कोई ऐसी प्रणाली उपयोग करते हैं जिससे द्रव्यमान का मात्रक $\alpha\, kg$ के बराबर है, लंबाई का मात्रक $\beta m$ के बराबर है, समय का मात्रक $\gamma s$ के बराबर है । यह प्रदर्शित कीजिए कि नए मात्रकों के पदों में कैलोरी का परिमाण $4.2 \alpha^{-1} \beta^{-2} \gamma^{2}$ है ।

इकाई समय में $X$अक्ष के लम्बवत् एकांक क्षेत्रफल से गुजरने वाले कणों की संख्या $n = - D\frac{{({n_2} - {n_1})}}{{({x_2} - {x_1})}}$ द्वारा दी जाती है। यहाँ ${n_1}$ एवं ${n_2}$ क्रमश: ${x_1}$ एवं ${x_2}$ स्थिति में प्रति इकाई आयतन में स्थित कणों की संख्या है, तब विसरण गुणांक $D$ का विमीय सूत्र होगा

इकाइयों की दो पद्धतियों $1$ व $2$ में वेग $(v)$ तथा त्वरण $(a)$ क्रमश: $v _2=\frac{ n }{ m ^2} v _1$ एवं $a _2=\frac{ a _1}{ mn }$ के अनुसार संबंधित है। यहाँ $m$ तथा $n$ नियतांक हैं तो दूरी तथा समय हेतु दोनों पद्धतियों में क्रमश: संबंध है

  • [JEE MAIN 2022]

सूत्र $X = 3Y{Z^2}$ में $X$ और $Z$ क्रमश: धारिता और चुम्बकीय क्षेत्र की विमायें हैं। $MKSQ$ पद्धति में $Y$ की विमायें हैं

  • [AIIMS 2017]

दिये गये सम्बन्ध $y = a\cos (\omega t - kx)$ में $k$ का विमीय सूत्र है